बैंक मैनेजर के घर से तीन लाख की संपत्ति की लूट

गया। बिहार में गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बैंक मैनेजर के घर से तीन लाख रूपये की संपत्ति लूट ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार की देर रात अपराधियों ने दंडीबाग मुहल्ला निवासी केनरा बैंक के मैनेजर अजय कुमार के घर पर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घर के सदस्यों को कब्जे में ले लिया और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक मैनेजर की पत्नी और उनके बच्चों के साथ मारपीट की और एक लाख नकदी और सोने-चांदी के आभूषण समेत तीन लाख रूपये की संपत्ति लूट ली।
सूत्रों ने बताया कि शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो अन्य फरार हो गये। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Next Story
epmty
epmty