मॉर्निंग वॉक कर रहे राजद नेता को दिनदहाड़े मारी गोली-मचा हड़कंप

पटना। हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेशीय महासचिव के सीने में बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से बेहोश होकर जमीन पर गिरे राजद नेता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाकर ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है। राजनीतिक हलकों में मचे हड़कंप के बीच पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेशीय महासचिव पंकज यादव रोजाना की तरह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक करने के लिए पहुंचे थे। जिस समय वह मैदान में घूम रहे थे तो इसी दौरान मौके पर पहुंचे बदमाशों ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़े लोगों ने देखा कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेशीय महासचिव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए हैं। आसपास के लोग तुरंत राष्ट्रीय जनता दल के नेता को अस्पताल ले गए और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर गोली मारकर फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापामार कार्रवाई कर रही है।