अधिकारी के ठिकानों पर की छापेमारी- गहने सहित हुआ 53 लाख का कैश बरामद
पटना। बिहार में भ्रष्ट तरीके से अकूत संपत्ति एकत्रित करने वाले पदाधिकारी के विरूद्ध निगरानी टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में गहने सहित कैश बरामद किया है। वहां से टीम ने पुराने नोटों को भी जब्त किया है। इस मामले में कार्यपाल अभियंता के विरूद्ध थाने पर केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग ने सिवान के जल संसाधन विभाग में कार्यपाल अभियंता के पद पर कार्यरत हरे कृष्ण प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग ने वहां से भारी मात्रा में गहने, जमीन कई कागजात, 6 लाख रूपये पुराने नोट के अलावा 53 लाख रूपये का कैश बरामद किया है। इसको लेकर डीएसपी ने कहा कि आरोपी इंजीनियर के विरूद्ध आय से ज्यादा सम्पत्ति को केस निगरानी थाने पर दर्ज किया गया है। केस में करीब 60 लाख से ज्यादा आय होने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद सुपौल निवासी है, जिनका तबादल सिवान से पटना के बख्तियारीपुर हुआ था। हरे कृष्ण आज ही पटना ज्वाइन करने के लिये गये थे। इसी दौरान निगरानी टीम ने उनके काले करतूतों की पोल खोल दी।