वंदे भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर सड़क पर उतरी पब्लिक-कई दलों..

वंदे भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर सड़क पर उतरी पब्लिक-कई दलों..
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। देवघर से काशी विश्वनाथ धाम और वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव की मांग को लेकर सड़क पर उतरी पब्लिक ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। वरिष्ठ नेता शंभू यादव की अगुवाई में प्रदर्शन करने उतरी पब्लिक की भीड़ में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।

शेखपुरा जंक्शन पर देवघर से काशी विश्वनाथ धाम एवं वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की डिमांड को लेकर वरिष्ठ नेता शंभू यादव के नेतृत्व में सड़क पर उतरी भारी भीड़ द्वारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया।

इस जुलूस में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए और पब्लिक के साथ मिलकर वंदे भारत ट्रेन के शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव की डिमांड उठाई। जिससे स्थानीय लोगों को देवघर एवं वाराणसी के बीच यात्रा करने की सुविधा हासिल हो सके। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे शंभू यादव ने कहा है कि शेखपुरा के लोग लंबे समय से वंदे भारत ट्रेन के शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top