फटफटी पर सवार होकर पहुंचे पप्पू यादव ने किया नामांकन- आरजेडी कोटे..

फटफटी पर सवार होकर पहुंचे पप्पू यादव ने किया नामांकन- आरजेडी कोटे..

पटना। लोकसभा चुनाव- 2024 के दूसरे चरण के चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन राज्य की हॉट सीटों में शामिल पूर्णिया लोकसभा सीट से बाइक पर सवार होकर पहुंचे पप्पू यादव ने नामांकन दाखिल किया है।

बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन नाम निर्देशन पत्र जमा करने को लेकर कलेक्ट्रेट में भारी गहमागहमी बनी रही है।

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर कलेक्ट्रेट में विभिन्न दलों के अलावा निर्दलीयों द्वारा नामांकन जमा करने का काम तेजी के साथ चल रहा है।

नामांकन के अंतिम दिन फटफटी यानी बुलेट बाइक पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पप्पू यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा कराया है।

पप्पू यादव के नामांकन को लेकर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि पार्टी के स्टैंड से बाहर जाकर किसी को नामांकन करने की इजाजत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन के अंतर्गत पूर्णिया लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गई है और यहां से बीमा भारती ने पहले से ही राष्ट्रीय जनता दल के कैंडिडेट के तौर पर अपना नामांकन कर रखा है।

निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नॉमिनेशन करने वाले पप्पू यादव ने कहा है कि यह मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश थी।

सीमांचल की आजादी, जातीय विवाद, भ्रष्टाचार और नफरत का खात्मा करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top