अब एक और पुल धंसा- कई गांव का टूटा संपर्क जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

पटना। पुल गिरने और धंसने का सिलसिला बिहार में अभी तक जारी है, भागलपुर सुल्तानगंज में अगआनी पुल के गिरने के बाद अब मूसलाधार बारिश के तेज पानी के बहाव में एक और पुल धंस गया है, जिससे कई गांव का संपर्क शहरी इलाके से टूट गया है।
बुधवार को बिहार में हुई पुल धंसने की एक नई घटना में गया जनपद के बाराचट्टी प्रखंड के दिवनिया गांव में गुल सकरी नदी पर बना मूसलाधार बारिश के पानी की तेज धार में धंस गया है।
पुल के धंसने की जानकारी मिलते ही मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई, पुल के ध्वस्त होने से अब आसपास के लगभग 15000 की आबादी का जनजीवन अस्त्र व्यस्त हो गया है और अनेक गांवों के लोगों का शहरी इलाके से संपर्क टूट गया है।
पानी के स्तर में बढ़ोतरी होने से गांव के आंगनबाड़ी केंद्र भवन में पानी घुसने से भीतर रखा सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक आज धंसा पुल 8 साल पहले 15 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया था, तकरीबन 15 फीट लंबाई के पुल निर्माण को लेकर लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले ही नदी पर बनाए गए इस छोटे पुल के निर्माण को लेकर मामला उठाया था ।
पुल बनने के कुछ दिन बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामीणों की ओर से की गई शिकायत के बाद पुल की मरम्मत कर दी गई थी।