अग्निपथ योजना को लेकर हुए उपद्रव के कारण कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
पटना। अग्निपथ योजना को लेकरराष्ट्रव्यापी हुए उपद्रव के बीच आज बिहार सरकार ने एहतियात के तौर पर कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ ही निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है। पटना जिले के कुछ इलाके समेत 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिन जिलों में एहतियात के तौर पर 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है उनमें भोजपुर,सारण,कैमूर, औरंगाबाद रोहतास,बक्सर, नवादा,पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय,वैशाली जिला शामिल है।
गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसी तरह कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इन जिलों के संवेदनशील और सार्वजनिक स्थलों के साथ ही प्रमुख चौक चौराहों तथा रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी कर दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि वहीँ राज्य के अलग अलग जिलों में अब तक 310 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है। वहीँ उपद्रवियों को पहचान कर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है। अबतक अलग अलग जिलों में कुल 60 उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीँ पटना के अलग अलग स्थानों पर उपद्रवियों की पहचान कर 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वार्ता