आधा सैकड़ा लोगों से भरी दो नाव टक्कर के बाद गंगा में समाई-दर्जनों लापता
पटना। आधा सैकड़ा लोगों से भरी दो नावोें की गंगा में टक्कर हो गई। हादसे में यात्रियों से भरी दोनों नाव नदी में पलट गई और इनमें सवार लोग पानी में गिर गए। मामले की जानकारी मिलते ही गोताखोरों के साथ साथ एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय हुई और नदी में समाये लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में नदी में गिरे ज्यादातर लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। लेकिन दर्जन भर लोग अभी तक भी लापता हैं, जिनकी तलाश में आपरेशन जिंदगी चलाया जा रहा है।
पटना में गंगा नदी में तकरीबन 50 लोगों को अलग-अलग लेकर जा रही दो नावों के बीच आपस में टक्कर हो गई। हादसा होते ही दोनों नाव नदी में पलट गई और उसमें सवार सभी लोग पानी के भीतर जा गिरे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंचे।
उधर गोताखोर भी सक्रिय हुए और संयुक्त प्रयासों के बाद पानी के भीतर समाये ज्यादातर लोगों को बाहर निकाल कर ले आया गया। लेकिन अभी भी आठ 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें खोजने में एसडीआरएफ की टीमों के साथ स्थानीय गोताखोर भी पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं। हादसे वाली जगह से करीब 3 किलोमीटर के दायरे में लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है।
माना जा रहा है कि गंगा में तेज बहाव की वजह से दोनों नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह आपस में टकरा गई। क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि हादसे का शिकार हुई दोनों नावों में तकरीबन 50 लोग सवार थे। जिनमें से 40-42 लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए गए हैं। बाकी बचे लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जिंदगी चलाया जा रहा है।