पदयात्रा कर रहे कन्हैया कुमार के बाउंसरों एवं समर्थकों में जूतमपैजार

पटना। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पलायन रोकों-नौकरी दो पदयात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के बाउंसरों एवं समर्थकों की आपस में भिड़ंत हो गई। मारपीट होते ही कन्हैया कुमार यात्रा को बीच में ही छोड़कर वहां से निकल लिए।

दरअसल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पलायन रोको- नौकरी दो नारे के अंतर्गत राज्य में पदयात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अररिया में अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे थे।इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कन्हैया के बाउंसरों के साथ भिड़ंत हो गई, जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। मारपीट होने से मौके पर अफरा तफरी सी मच गई।

इस घटना के बाद कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अपनी पलायन रोको नौकरी दो यात्रा को बीच में ही छोड़ कर वहां से निकल गए।अधबीच में खत्म हुई यात्रा अररिया कॉलेज से शुरू होने के बाद काली मंदिर होते हुए गांधी सेवा आश्रम कांग्रेस के दफ्तर तक जानी थी, लेकिन अभी यात्रा डेढ़ किलोमीटर की चल पाई थी कि इसी दौरान यात्रा में बवाल हो गया।जिसके चलते कन्हैया कुमार यात्रा को बीच में ही छोड़कर वहां से निकल गए।