रोजगार पर लात लगती देख जोमैटो ने मांगी माफी-महाकाल थाली बंद

रोजगार पर लात लगती देख जोमैटो ने मांगी माफी-महाकाल थाली बंद

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड से रोजगार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए ऑनलाइन फूड की आपूर्ति करने वाली जोमैटो कंपनी ने महाकाल थाली को लेकर जारी किए गए ऋतिक रोशन अभिनीत विज्ञापन को वापस ले लिया है। कंपनी ने अपने रोजगार पर लात लगते हुए देखकर महाकाल मंदिर पर बनाए गए विज्ञापन को लेकर बाकायदा माफी भी मांगी है और उसे वापिस लेने का ऐलान भी किया है।

रविवार को ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की ओर से महाकाल मंदिर पर ऋतिक रोशन द्वारा फिल्माए गए विज्ञापन को वापस ले लिया गया है। कंपनी ने महाकाल थाली को लेकर आम जनमानस से माफी भी मांगी है। कंपनी की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से कहा गया है कि फिल्म स्टार ऋतिक रोशन ने महाकाल रेस्टोरेंट से थाली मंगाने की बात कही थी ना कि उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर से। यदि कंपनी के इस विज्ञापन को लेकर किसी की भावना आहत हुई है तो उसके लिए कंपनी लोगों से माफी मांगती है।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन के महाकाल मंदिर को लेकर ऋतिक रोशन की ओर से फिल्माए गए विज्ञापन को लेकर मंदिर के पुजारियों द्वारा गहरी आपत्ति जताई गई थी।

इसके बाद ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बायकॉट जोमैटो ट्रेंड हो रहा था। बायकॉट जोमैटो ट्रेंड से जब फूड डिलीवरी करने वाला कंपनी ने अपने भारी भरकम रोजगार पर लात लगती हुई देखी तो वह तुरंत बैकफुट पर आते हुए माफी मांगने पर उतर आई।

Next Story
epmty
epmty
Top