चुनिंदा खाद्य तेलों में घटबढ़, चीनी गरम, अरहर दाल और मूंग दाल में उबाल

चुनिंदा खाद्य तेलों में घटबढ़, चीनी गरम, अरहर दाल और मूंग दाल में उबाल

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेलों में मिश्रित रूख के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में मंगलवार को सरसों तेल में तेजी रही जबकि सूरजमुखी तेल फिसल गया। इस दौरान अरहर दाल और मसूर दाल में उबाल आ गयी और आवक घटने से चीनी भी महंगी हो गयी। गुड़ , गेहूँ और चावल में स्थिरता देखी गयी।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 8 बढ़कर 4,482 रिंगिट प्रति टन रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 63.51 सेंट प्रति पौंड पर स्थिर रहा।

स्थानीय बाजार में मांग आने से सरसों तेल 74 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि सूरजमुखी तेल 293 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। इस दौरान सोया रिफाइंड, मूंगफली तेल, पाँम ऑयल और वनस्पति में टिकाव रहा।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार मेंं आवक घटने के कारण चीनी 120 रुपये प्रति क्विंटल गरम हो गयी जबकि जबकि गुड़ में टिकाव रहा।

दाल-दलहन: दाल दलहन के बाजार में अरहर दाल और मसूर दाल में 150-150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। चना दाल, मूंग दाल और उड़द दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ। चने में स्थरिता बनी रही।

अनाज : अनाज मंडी में गेहूँ और चावल में टिकाव रहा।

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

दाल-दलहन: चना 4,850-4,950, दाल चना 5,950-6,100, मसूर काली 7,650-7,850, मूँग दाल 7,950-8,250, उड़द दाल 9,400-9,700, अरहर दाल 8,650-8,800 रुपये प्रति क्विंटल रही।

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूँ दड़ा 1910-2010 रुपये और चावल : 2400-2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी-गुड़ : चीनी एस 3620-3720, चीनी एम. 3700-3800, मिल डिलीवरी 3500-3600 और गुड़ 3800-3900 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

खाद्य तेल : सरसों तेल 18,022 रुपये, मूँगफली तेल 18,168 रुपये, सूरजमुखी तेल 18,095 रुपये, सोया रिफाइंड 15,970 रुपये, पाम ऑयल 12,820 रुपये और वनस्पति तेल 13,407 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top