बजट से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

बजट से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

मुंबई। वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के उपायों से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई और 1,700 अंक से अधिक चढ़ गया।

बाजार में सुबह से ही तेजी थी। बजट से पहले ही सेंसेक्स 500 अंक चढ़ चुका था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे-जैसे बजट भाषण पढ़ती गईं शेयर बाजार की तेजी बढ़ती गई। जब उन्होंने घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लोहा और इस्पात समेत कई प्रकार के कच्चे माल के आयात पर सीमा शुल्क घटाने और तैयार सामान पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा की शेयर बाजार एकदम से उछल गया।

सेंसेक्स 1,728.94 अंक उछलकर 48,004.71 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 468.95 अंक की बढ़त के साथ 14,113.55 अंक तक चढ़ा। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में हालाँकि कम तेजी रही।

खबर लिखे जाते समय बैंकिंग समूह का सूचकांक छह प्रतिशत और वित्त का पाँच प्रतिशत से अधिक चढ़ा। स्वास्थ्य को छोड़ अन्य सभी क्षेत्रों में भी तेजी रही।




Next Story
epmty
epmty
Top