गिरावट से उबरा शेयर बाजार -बढ़त बनाने में सफल
मुंबई । अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु, बेसिक मटेरियल और रियलिटी जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार 3 दिनों की गिरावट से उबरते हुए गुरुवार को बढ़त बनाने में सफल रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 209 दशमलव 36 अंकों की बढ़त के साथ 52653.07 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 69.05 अंक बढकर 15778.45 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों की तरह ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिड कैप 0.39 प्रतिशत बढ़कर 22968.22 अंक पर और स्मॉल कैप 0.90 प्रतिशत चढ़कर 26603.29 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें धातु 5.54 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल 2.66 प्रतिशत, रियलिटी 1.58 प्रतिशत, आईटी 0.89 प्रतिशत और टेक 0.59 प्रतिशत प्रमुख है। गिरावट में रहने वालों में एफएमसीजी 0.92 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.59 प्रतिशत और पावर 0.42 प्रतिशत शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 3.30 प्रतिशत , चीन का शंघाई कंपोजिट 1.49 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.95 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.73 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स 0.44 प्रतिशत की बैठक में रहे।
वार्ता