80 हजार की स्कूटी के मालिक ने 15 लाख में खरीदा वीवीआइपी नंबर 0001
चंडीगढ़। कहते हैं शोक भी अजीब चीज होता है, तभी तो चंडीगढ़ के रहने वाले बृजमोहन ने 80000 की एक्टिवा के लिए वीवीआइपी नंबर के लिए 15 लाख रुपए से अधिक खर्च कर दिए। सोशल मीडिया पर इस समय यह खबर सुर्खियां बटोर रही है।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में बिजनेस करने वाले बृजमोहन ने एक्टिवा स्कूटी खरीदी। जब इसके रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की बात आई तो बृजमोहन एवं उसके बच्चों ने कहा कि इस एक्टिवा स्कूटी के लिए हम वीवीआइपी नंबर लेने का मन बनाया। दरअसल वीवीआइपी नंबर के लिए चंडीगढ़ में रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी ( RLA) में बोली का आयोजन किया जाता है।
जब चंडीगढ़ के वीवीआईपी नंबर CH01 CJ 0001 के लिए बोली लगाई गई तो सबसे अधिक बोली बृजमोहन ने 15 लाख 44 हजार में लगाई। जिसके बाद उन्हें एक्टिवा के लिए यह नंबर आवंटित कर दिया गया। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, वैसे ही इस खबर ने सुर्खियां बटोरने शुरू कर दी।