स्विस बैंक बोला-भारतीयों के जमा धन में बढ़ोतरी-सरकार ने दिया यह जवाब

स्विस बैंक बोला-भारतीयों के जमा धन में बढ़ोतरी-सरकार ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली। स्विस बैंक की ओर से जारी की गई सालाना रिपोर्ट में स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों और संस्थानों व कंपनियों का जमा धन बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक से अधिक बढ जाने की जानकारी दी गई है। दूसरी ओर भारत सरकार ने उन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें में दावा किया गया है कि स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों का जमा धन बढ़कर 20000 करोड के पार पहुंच गया है।

दरअसल स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गई सालाना रिपोर्ट में वर्ष-2020 के दौरान भारतीय नागरिकों और संस्थानों व कंपनियों द्वारा स्विस बैंकों में जमा कराएं धन के बढ़कर 2.55 अरब की फ्रेंक अर्थात तकरीबन 20700 करोड रुपए से अधिक हो जाने की जानकारी दी गई है। वर्ष-2019 की बात करें तो स्विस बैंकों में जमा धन की राशि 6628 करोड रुपए थी। यानी वर्ष-2020 में स्विस बैंकों में कुल जमा राशि वर्ष-2019 के मुकाबले बढ़कर 286 प्रतिषत हो गई है और यह कुल जमा राशि 13 साल में सबसे ज्यादा है। जो वर्ष-2007 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है। उधर भारत सरकार ने उन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया है कि स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों का जमा हुआ पैसा बढ़कर 20000 करोड के पार पहुंच गया है। सरकार ने शनिवार को उन खबरों का खंडन किया है जिनमें भारतीयों के स्विट्जरलैंड में कथित तौर पर काला धन रखने के आरोप है। सरकार ने कहा है कि उसने स्विस अधिकारियों से जमा पैसों के बारे में जानकारी सत्यापित करने के लिए उनसे संपर्क साधा है और सूचना की मांग की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top