शेयर बाजार में लौटी तेजी

शेयर बाजार में लौटी तेजी

मुंबई। विदेशी बाजारों के मिलेजुल रुख के बीच स्थानीय स्तर पर नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, एलटी और कोटक महिंद्रा बैंक जैसी कंपनियो में हुई लिवाली के बल पर पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी लौट आयी।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.33 अंक की बढ़त लेकर 58,247.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24.70 अंक बढ़कर 17380 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर अधिक रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 270.22 अंक की छलांग लगाकर 25,053.67 अंक पर और स्मॉलकैप 176.31 अंक उछलकर 28,042.45 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में कुल 3396 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1931 कपंनियों केक शेयर बढ़त पर जबकि 1312 गिरावट पर रहे। हालांकि इस दौरान 153 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(वार्ता)

Next Story
epmty
epmty
Top