शेयर बाजार की तेजी थमी

शेयर बाजार की तेजी थमी

मुंबई। वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील समेत 19 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार सात दिन से जारी तेजी थम गई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 287.70 अंक की गिरावट लेकर 59543.96 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.40 अंक टूटकर 17656.35 अंक रह गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज और छोटी कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों में लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.45 प्रतिशत की तेजी लेकर 25,040.86 अंक पर पहुंच गया जबकि स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत गिरकर 28,747.94 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3529 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1986 में बिकवाली जबकि 1437 में लिवाली हुई वहीं 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियां लाल जबकि शेष 18 हरे निशान पर रही।

बीएसई में 10 समूह में गिरावट जबकि शेष 10 में तेजी रही। सीडी 0.02, एफएमसीजी 1.10, वित्तीय सेवाएं 0.62, दूरसंचार 0.91, यूटिलिटीज 0.60, बैंकिंग 0.56, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.36, पावर 0.52, रियल्टी 0.61 और सेवाएं समूह के शेयर 0.38 प्रतिशत उतर गए वहीं हेल्थकेयर 0.41, इंडस्ट्रियल्स 0.84, आईटी 0.42, ऑटो 1.22, कैपिटल गुड्स 1.24, धातु 0.50 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 0.53 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.49, जर्मनी का डैक्स 0.61, हांगकांग का हैंगसेंग 0.10 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत कमजोर रहा वहीं जापान के निक्केई में 1.02 प्रतिशत की तेजी रही।

(वार्ता)

Next Story
epmty
epmty
Top