शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन धड़ाम

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन धड़ाम

मुंबई । अन्य एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग, वित्त, ऑटो और धातु क्षेत्र की कंपनियों में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.93 अंक यानी 0.35 प्रतिशत लुढ़ककर 52,549.66 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.25 अंक यानी 0.42 प्रतिशत टूटकर 15,748.45 अंक पर बंद हुआ।

सुबह शेयर बाजार तेजी में खुले थे, लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान में चले गये। दूसरे एशियाई शेयर बाजारों में रही गिरावट से घरेलू बाजार में भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। धातु, तेल एवं गैस, बैंकिंग, वित्त, ऑटो और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली ज्यादा रही।

मझौली और छोटी कंपनियाँ भी दबाव में रही। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत टूटकर 22,542.80 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत की गिरावट में 25,092.69 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1.54 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक का 1.52 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। टेक महिंद्रा का शेयर 1.47 फीसदी, बजाज ऑटो का 1.39 फीसदी, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों का 1.35 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक का 1.21 फीसदी और मारुति सुजुकी का 1.07 फीसदी लुढ़क गया।

पावरग्रिड में 1.75 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 1.36 प्रतिशत और एनटीपीसी में 1.25 प्रतिशत की तेजी रही।

एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट रही। हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.92 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.81 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.46 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.19 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.92 फीसदी मजबूत हुआ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top