स्कोडा ने प्रीमियम सेडान स्लाविया का किया अनावरण

स्कोडा ने प्रीमियम सेडान स्लाविया का किया अनावरण

नई दिल्ली/नोएडा। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो ने आज अपनी नयी सेडान कार स्लाविया का वैश्विक अनावरण किया।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि स्लाविया के बाजार में आगमन के साथ ही इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो के अगले चरण की शुरुआत हो गई है। मध्यम आकार के एसयूवी कुशक को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद, यह नई सेडान चेक कार निर्माता द्वारा भारत के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया दूसरा मॉडल है। स्लाविया का 95 प्रतिशत तक निर्माण-कार्य स्थानीय स्तर पर पूरा किया गया है।

उसने कहा कि यह सेडान एमक्यूबी -एओ- दन प्लेटफॉर्म – स्कोडा ऑटो द्वारा भारत के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया एमक्यूबी वेरिएंट – पर आधारित है, जिसमें सुरक्षा के लिए नये फीचर के साथ अत्याधुनिक इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है। स्लाविया में टीएसआई इंजन है।

उसने कहा कि 1,752 मिलीमीटर की चौड़ाई की वजह से स्लाविया इस सेगमेंट में सबसे चौड़ा वाहन बन गया है, जिसमें पांच लोगों आराम से बैठने के लिए पर्याप्त जगह है। 521 लीटर की बूट कैपेसिटी इसे और आरामदेह बना देती है। इसके फ्रंट हेडलाइट्स और टेललाइट्स स्कोडा के खास क्रिस्टलाइन एलिमेंट्स के साथ-साथ अत्याधुनिक एलईडी तकनीक से सुसज्जित हैं।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top