पाबंदियों की तरफ बढ़ता देश-कर्फ्यू और लॉकडाउन के संकेत

पाबंदियों की तरफ बढ़ता देश-कर्फ्यू और लॉकडाउन के संकेत

नई दिल्ली। होली बेहद नजदीक है। इसको लेकर सनातन धर्म के लोगों में हर्ष उल्लास का भाव रहता है। लोगों के मन में एक अलग ही उमंग उत्पन्न होती है मगर बढ़ता कोरोना शायद इस बार होली के रंग में भंग ने डाल सकता है। बढ़ते कोरोना की वजह से पाबंदियों का पिटारा मानो खुलता ही जा रहा है।

महाराष्ट्र हो गया दिल्ली, पंजाब हो या तेलंगाना हर जगह धीरे धीरे पाबंदियां बढ़नी शुरू हो गई है जो इस बात का संकेत दे रही है कि एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है। बशर्ते कोरोना के मामलों में वृद्धि ने हो तो यह पाबंदियां नहीं बढ़ेगी। महाराष्ट्र सरकार ने अपने के जनपदों में लोग डाउन भी लगाया है और साथ ही साथ कुछ जगह पर रात्रि कर्फ्यू की घोषणा भी की है। जहां कुछ एक दिन में कोरोनावायरस के केस 25000 तक आते थे अब उनकी संख्या बढ़कर लगभग 43846 के करीब पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण को लेकर यह अच्छा संकेत नहीं है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि एक बार फिर से हम पाबंदियों के बीच फंस सकते हैं। देश ने एक बहुत बड़ा लॉकडाउन झेल लिया है। शायद अब देश के नागरिक भी नहीं चाहते कि दोबारा से लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न संपूर्ण देश में हो!













Next Story
epmty
epmty
Top