शिखर से उतरा सेंसेक्स - निफ्टी भी लुढ़का

मुंबई। विदेशी बाजारों में जारी तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर अगस्त में विनिर्माण गतिविधियां सुस्त पड़ने से निराश निवेशकों की ऊंचे भाव पर बिकवाली करने से बुधवार को सेंसेक्स 214.18 अंक टूटकर शिखर से उतर गया और निफ्टी भी बुलंदी से फिसल गई।


बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 214.18 अंक गिरकर 57338.21 पर आ गई लेकिन 57 हजार अंक के पार बने रहने में कामयाब रहा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी 55.95 अंक फिसलकर 17076.25 अंक पर आ गई।
बड़ी कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 219.15 उछलकर 24072.58 पर पहुंच गया। इसी तरह स्मॉलकैप 59.95 अंक की बढ़त के साथ 26979.89 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3330 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ, जिनमें से 1513 बढ़त में और 1664 गिरावट में रहे जबकि 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
जारी (वार्ता)