साढ़े नौ महीने बाद सेंसेक्स 61 हजार के पार
मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में एक बार फिर बढ़ोतरी करने की संभावना से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स साढ़े नौ महीने के बाद 61 हजार अंक के पार पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 374.76 अंक की छलांग लगाकर साढ़े नौ माह के उच्चतम स्तर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 61121.35 अंक पर पहुंच गया। इससे पूर्व यह इस वर्ष 17 जनवरी को 61308.91 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 133.20 अंक की उड़ान भरकर 18145.40 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। मिडकैप 1.04 प्रतिशत चढ़कर 25,622.27 अंक और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत की बढ़त लेकर 28,891.11 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3582 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1824 में लिवाली जबकि 1618 में बिकवाली हुई वहीं 140 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 12 में गिरावट का रुख रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में कीमतें कम होनी शुरू हो गई हैं लेकिन अभी भी महंगाई का स्तर ऊंचा बना हुआ है। साथ ही तीसरी तिमाही में निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन की गति धीमी बनी हुई है। यह दूसरी तिमाही के 1.6 प्रतिशत के मुकाबले तीसरी तिमाही में 1.2 प्रतिशत ही रही है। इस परिदृश्य में 01-02 नवंबर को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए होने वाली बैठक में एक बार फिर से ब्याज दर में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना प्रबल हो गई है। इससे विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.51, जर्मनी का डैक्स 1.07, जापान का निक्केई 0.33, हांगकांग का हैंगसेंग 5.23 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.62 प्रतिशत मजबूत रहा।
इसका असर घरेलू स्तर पर भी दिखा। बीएसई के बैंकिंग समूह की 0.11 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर लगभग सभी समूह में निवेशकों ने जमकर लिवाली की, जिससे कमोडिटीज 1.45, हेल्थकेयर 1.61, आईटी 1.77, यूटिलिटीज 2.11, पावर 2.18, रियल्टी 1.11, टेक 1.67, सीडी 0.55, एफएमसीजी 0.66, दूरसंचार 0.50, कैपिटल गुड्स 0.61, धातु 0.96 और तेल एवं गैस समूह में 0.57 प्रतिशत की तेजी रही।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 319 अंक की तूफानी तेजी के साथ 61,065.58 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत दोपहर से पहले 61,289.73 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बिकवाली के दबाव में यह दोपहर बाद 60,868.69 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 60,746.59 अंक के मुकाबले 0.62 प्रतिशत चढ़कर 61,121.35 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी ने मजबूत शुरुआत की और 119 अंक मजबूत होकर 18,130.70 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,175.80 अंक के उच्चतम जबकि 18,060.15 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,012.20 अंक की तुलना में 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,145.40 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान सेंसेक्स 26 कंपनियां हरे जबकि शेष लाल निशान पर बंद हुई। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एनटीपीसी 5.00, पावरग्रिड 3.07, डॉ. रेड्डी 2.39, इंफोसिस 2.27, टीसीएस 2.08, अल्ट्रासिमको 1.84, एचसीएल टेक 1.74, सन फार्मा 1.69, एशियन पेंट 1.62, विप्रो 1.57, एचडीएफसी 1.48, बजाज फिनसर्व 1.24, एचडीएफसी बैंक 1.18, नेस्ले इंडिया 1.10, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.52, एसबीआई 0.51, भारती एयरटेल 0.40, एलटी 0.04 और आईसीआईसीआई बैंक 0.02 प्रतिशत शामिल है।
वार्ता