फिर गिरा रुपया-अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे टूटा रुपया
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में चल रही कमजोरी के चलते रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले 22 पैसे टूटकर 79. 46 पैसे पर आ गया है।रुपया टूटने को लेकर मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी कोष की आवक जारी रहने से बाद में रुपए की गिरावट को थामने में कुछ मदद मिली है।
सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में रही कारोबारी कमजोरी के चलते शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया 22 पैसे टूटकर 79. 46 पैसे पर पहुंच गया है। वैसे तो अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 79.50 पैसे पर कमजोर रुख के साथ खुला था। लेकिन शुरुआती सौदों में रही गिरावट के बाद कुछ भरपाई करते हुए रूपया 79.46 पैसे पर आ गया।
इस तरह रुपया पिछले बंद के मुकाबले अब 22 पैसे टूटकर बाजार में कारोबार कर रहा है।
Next Story
epmty
epmty