कृषि पंपों के लिए लगाए जाएंगे 6000 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर: रेड्डी

कृषि पंपों के लिए लगाए जाएंगे 6000 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर: रेड्डी

तिरुपति। आंध्र प्रदेश के बिजली, वन एवं खान मंत्री पी रामचंद्र रेड्डी ने मंगलवार को कहा किमार्च 2023 तक 6000 करोड़ रुपये की लागत से सभी कृषि पंप सेटों के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

तिरुपति में अपने शिविर कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि काकुलम में 18,000 कृषि कनेक्शनों पर पायलट परियोजना ने प्रत्येक कनेक्शन पर 3/4 बिजली संरक्षण दिखाया है और सभी किसानों ने स्मार्ट मीटर की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्तायुक्त बिजली उपलब्ध कराना सरकार का कर्तव्य है और किसानों की बिजली खपत के बिल जमा करना डिस्कॉम की जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटरों ने अवैध कनेक्शनों और अधिक भार के कारण ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने में भी मदद की, जिसकी मरम्मत के लिए हर साल 102 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के नए डिजिटल शासन के तहत लाभ होगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top