दिवाली की सफाई में लगा 2000 का नोट हाथ- बदलने पर हो गए इतने खर्च

दिवाली की सफाई में लगा 2000 का नोट हाथ- बदलने पर हो गए इतने खर्च
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। प्रकाश पर्व दीपावली के त्यौहार की पांच दिवसीय श्रृंखला को लेकर की गई घर की साफ सफाई के दौरान अलमारी के भीतर रखा 2000 रुपए का नोट हाथ लग गया। जिसे बदलवाने के लिए घर की मालकिन को कई तरह के पापड़ बेलने पड़े। जीएसटी और बीमा सहित कई अन्य खर्च चुकाते हुए नोट आरबीआई को भेजा गया है। जिसकी रकम मिलने का इंतजार है।

दरअसल महानगर के विजय चौक की रहने वाली महिला रिमझिम को दिवाली पर घर की साफ सफाई करते समय अलमारी के भीतर से 2000 रुपए का नोट मिल गया था। नोट को बैंक लेकर पहुंची रिमझिम को अफसरों ने बताया कि इस 2000 रुपए के नोट को डाकघर से रिजर्व बैंक को खाता, पैन और आधार के ब्यौरे के साथ रजिस्ट्री करके भेजना पड़ेगा। इसके बाद रकम आपके खाते में आ जाएगी।

नोट बदलवाने के लिए रिमझिम जब डाकघर पहुंची तो नोट का बीमा होने की बात सुनकर चौंक गई। खैर महिला ने बीमा और रजिस्ट्री शुल्क के साथ 18% जीएसटी डाकघर में जमा कराकर घर की अलमारी में मिला 2000 रुपए का नोट भारतीय रिजर्व बैंक को भेज दिया है। अब रिमझिम को अपने खाते में 2000 रुपए क्रेडिट होने का इंतजार है।

दरअसल सरकार की ओर से बंद किये गए 2000 रुपए के नोटों को बदलने की समय सीमा पिछले दिनों समाप्त हो चुकी है। अब इन नोटों को बदलने के दो ही विकल्प हैं। पहला डाक विभाग के माध्यम से 2000 रुपए का नोट भारतीय रिजर्व बैंक को पूरी डिटेल के साथ भेजा जाए। इससे रकम संबंधित के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। दूसरे विकल्प में उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर में स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर नोट बदलने का प्रावधान है। यहां पर 2000 रुपए के अधिकतम 10 नोट बदलने की सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई है। रिमझिम को 2000 रुपए का नोट आरबीआई को भेजने में 118 रुपए बीमे पर 17 रुपए रजिस्ट्री पर और 26 रुपए 10 पैसे टैक्स के रूप में अदा करने पड़े हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top