बढ़ती महंगाई ने लोगो की नाक में किया दम- अब रखना पड़ेगा जीब पर भी लगाम

बढ़ती महंगाई ने लोगो की नाक में किया दम- अब रखना पड़ेगा जीब पर भी लगाम

मध्य प्रदेश। आजकल की बढ़ रही महंगाई लोगों के पसीने छूटा रही है जहाँ किसी के पास रोजगार और किसी के पास पैसो की तंगी रहती है वही आयेदिन सब्जी, दाल आदि के दामों के बढ़ने से लोग परेशान हो रहे है और अब होली से पहले हुए दूध के दामों की बढ़ोतरी के बाद अब एक बार फिर होली के तुरंत बाद भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के द्वारा कई अन्य उत्पादों के मूल्य में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे लोगो को बड़ा झटका मिला है।

दरअसल मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगो को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका मिला है। दूध के दाम बढ़ने के बाद अब भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने सांची दूध से बनने वाले दही, छाछ, लस्सी, पनीर, सांची के पेड़ों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। तो आइये जानते है भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा उत्पादों पर बढ़ाये गए दामों के बाद नया मूल्य।

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा उत्पादों पर बढ़ाये गए दामों के बाद अब मध्य प्रदेश के लोगों को दही, छाछ, लस्सी, पनीर, सांची के पेड़ों को खरीदना अब महंगा पड़ने वाला है क्योकि अब इन लोगों को सांची का 100 ग्राम मीठा दही अब 12 की जगह 15 रुपये, 200 ग्राम लस्सी की कीमत 26 रुपये की जगह 30 रुपये, 250 ग्राम पेड़ा 95 की जगह 105 रुपए, सादा दही 500 ग्राम 50 की जगह 55 रुपये, पनीर 200 ग्राम 84 रुपये की जगह 90 रुपये, मावा 500 ग्राम 189.50 रुपये की जगह 200 रुपये, छेना रबड़ी 100 ग्राम 27 रुपये की जगह 32 रुपये, मिल्क केक 250 ग्राम 120 रुपये की जगह 120 रुपये और 500 ग्राम गुलाब जामुन 108 की जगह 120 रुपए में महंगा पड़ने वाले है।

Next Story
epmty
epmty
Top