शेयर बाजार में लौटी रौनक सेंसेक्स 166 अंक चढ़ा
मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में चार दिन बाद तेजी लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.07 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 52,484.67 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.20 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,722.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले लगातार चार दिन दोनों सूचकांकों में गिरावट रही थी।
सुबह बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में चले गये थे, लेकिन लिवाली बढ़ने से दोपहर बाद दुबारा हरे निशान में लौट आये। ऊर्जा, स्वास्थ्य, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। बिजली और धातु समूहों की कंपनियों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना।
छोटी कंपनियों में लिवाली का क्रम बना रहा। बीएसई का स्मॉलकैप 1.01 प्रतिशत उछलकर 25,567.26 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 22,505.82 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में तेजी और 14 कंपनियों में गिरावट रही। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.53 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.50 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक का 0.99 प्रतिशत मजबूत हुआ। टाटा स्टील में सबसे अधिक 2.36 फीसदी की गिरावट रही। पावरग्रिड का शेयर भी 1.23 फीसदी टूट गया।
एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.95 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.80 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.01 प्रतिशत लुढ़क गया। जापान के निक्केई में 0.27 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.43 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत मजबूत हुआ।
वार्ता