कीमती धातुओं पर दबाव- चाँदी एक हजार रुपये तक टूटी
मुंबई। वैश्विक स्तर पर डॉलर पर आयी तेजी के कारण कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर आज घरेलू स्तर पर भी दिखा जिससे सोना और चाँदी में गिरावट देखी गयी। इस दौरान चाँदी एक हजार रुपये प्रति किलो तक टूट गयी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.08 प्रतिशत टूटकर 1862.66 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 1.42 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1854.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 2.01 प्रतिशत उतरकर 21.89 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 158 रुपये टूटकर 51185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 172 रुपये फिसलकर 51209 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 1077 रुपये फिसलकर 61450 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 1050 रुपये की गिरावट लेकर 61840 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty