कीमती धातुओं की चमक लौटी

कीमती धातुओं की चमक लौटी

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से घरेलू सर्राफा बाजार में पिछले दिनों भारी गिरावट झेल चुकी कीमती धातुओं की चमक सोमवार को लौट आई।


अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.26 प्रतिशत की तेजी लेकर 1758.76 डॉलर प्रति औंस रह गया। साथ ही, अमेरिकी सोना वायदा भी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 1753.10 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, इस दौरान चांदी हाजिर 0.15 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22.36 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी सफेद धातु में नरमी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 194 रुपये मजबूत होकर 46180 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 174 रुपये बढ़कर 46199 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। साथ ही चांदी 31 रुपये की मामूली बढ़त लेकर 60023 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि चांदी मिनी पांच रुपये उतरकर 60290 रुपये प्रति किलोग्राम पर लगभग सपाट रही।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top