प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने आज मनाया अपना तीसरा स्थापना दिवस

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने आज मनाया अपना तीसरा स्थापना दिवस

मुज़फ्फरनगर। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2022 को अपना तीसरा स्थापना दिवस, धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरनगर में स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ और शाखाओं के स्टाफ सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता की गई।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार व्यास द्वारा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के प्रारंभिक उद्गम दिनांक 2 अक्टूबर 1975 को स्थापित प्रथम पांच बैंकों में से एक प्रथमा बैंक के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। सुरेश कुमार व्यास द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के ग्रामीण बैंकों के विभिन्न सम्मेलनों के क्रम में 1 अप्रैल 2019 को हमारे प्रवर्तक बैंक पंजाब नेशनल बैंक के अंतर्गत सर्व यूपी ग्रामीण बैंक और प्रथमा बैंक को मिलाकर, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई। जिसके उपरांत बैंक की आर्थिक स्थिति और बैंक की शाखाओं में वृद्धि हुई और वर्तमान में बैंक अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार की जमा योजना तथा ऋण योजनाओं का लाभ देने में सक्षम है।

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय मुरादाबाद में स्थित है, जिसके अंतर्गत 441 शाखाएं उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में कार्यरत हैं। बैंक की एक शाखा उत्तराखंड में भी कार्य कर रही है । प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, जमा योजना, ऋण योजना, बीमा, आरटीजीएस, एनईएफटी, मोबाइल बैंकिंग तथा भारत सरकार द्वारा प्रसारित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जन धन योजना रुपे कार्ड एवं एक्टिवेशन आदि सुविधाओं से युक्त है तथा अपने समस्त ग्राहकों को ग्राहकों को अच्छे से अच्छी सुविधा प्रदान कर रही है।

स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अनिल गुप्ता, विपुल पाल, रितेश रंजन, मुकेश गुप्ता, जोगध्यान शर्मा, सुनील बालियान, संदीप कुमार, उमेश बाफिला, राकेश जैन, रितिका, नेहा, प्रदीप कुमार, राजकुमार शर्मा, निखिल गुप्ता, रविंद्र पटेल, अर्चना गुप्ता, संजय गुप्ता, योगेंद्र सिंह, महेश शर्मा एवं प्रवीण कुमार आदि ने अपने विचार रखे।

Next Story
epmty
epmty
Top