तो क्या अब इस कारण से सस्ते होंगे पेट्रोल एवं डीजल के दाम?
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी आ जाने से अब महंगाई से जूझ रहे लोग पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीजल पेट्रोल के दामों में की जाने वाली कटौती की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं। पिछले 7 महीने के सबसे निचले स्तर पर कच्चे तेल के दाम आ जाने से अब डीजल पेट्रोल के दाम कम होने की उम्मीदें बन रही हैं।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं और विशेषज्ञ कच्चे तेल के दामों में आगे और कमी होने के अनुमान लगा रहे हैं। ऐसे हालातों में आने वाले दिनों में डीजल एवं पेट्रोल के दामों में 3 रूपये प्रति लीटर तक की कमी की जा सकती है।
जहां तक कच्चे तेल के दामों की बात है तो इससे पहले फरवरी महीने में कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर के करीब थे, जो जून महीने में 125 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए थे।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक आने वाले अगले दिनों में कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल पर आ सकते हैं। ऐसे हालातों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रूपये से लेकर 3 रूपये प्रति लीटर की कमी की जा सकती है।
अब यह पेट्रोलियम कंपनियों के ऊपर हैं कि वह कच्चे तेल के दामों में आई कमी का लाभ देश के लोगों को दे पाती है अथवा नहीं।