पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज, क्या हुआ है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज, क्या हुआ है बदलाव

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्ताहांत पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद आज लगातार 52 वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव बना रहा।

घरेलू बाजार में 52 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

सप्ताहांत पर ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.13 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.46 प्रतिशत उटरकर 71.45 डॉलर प्रति बैरल पर रहा था।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये.लीटर)——(डीजल रुपये.लीटर)

दिल्ली————— 95.41 -————— 86.67

मुंबई-—————109.98—————— 94.14

चेन्नई—————101.40 -————— 91.43

कोलकाता————104.67—————-89.७९





Next Story
epmty
epmty
Top