अब मंदिरों में भी महंगाई का प्रवेश- बाबा की आरती अब हुई और महंगी

अब मंदिरों में भी महंगाई का प्रवेश- बाबा की आरती अब हुई और महंगी

वाराणसी। आम आदमी को बुरी तरह से परेशान कर रही महंगाई ने अब मंदिर में भी प्रवेश करते हुए बाबा विश्वनाथ की आरती को पहले से कहीं अधिक महंगा कर दिया है। मंगला आरती के लिए अब बाबा विश्वनाथ के भक्तों को 150 रुपए ज्यादा देने होंगे।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में रोजाना होने वाली बाबा की आरती को महंगा कर दिया गया है। मंदिर में पहुंचकर मंगला आरती में शामिल होने वाले भक्तों को अब 150 रुपए अधिक देने होंगे। यानी अभी तक 350 रुपए में होने वाली आरती में शामिल होने के लिए 500 रुपए देने होंगे।


सप्त ऋषि आरती, श्रंगार भोग आरती और मध्याहन भोग आरती के टिकट में भी 120 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए अब इन्हें भी महंगा कर दिया गया है। इन आरती के लिए अब भक्तों को 180 रुपए के स्थान पर 300 रुपए देने होंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती के यह नए रेट 1 मार्च से लागू हो रहे हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104 वी बोर्ड बैठक में आरती में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले वर्ष 2018 के दौरान आरती की दरों में बढ़ोतरी की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top