दिल्ली में आज पेट्रोल 69.93 रूपये प्रतिलीटर, लगातार पांचवे दिन राहत जारी रही

दिल्ली में आज पेट्रोल 69.93 रूपये प्रतिलीटर, लगातार पांचवे दिन राहत जारी रही
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कच्चे तेल के रेट में हल्की तेजी के बीच गुरुवार को आज पेट्रोल के रेट में राहत जारी रही। पेट्रोल के रेट में लगातार पांचवे दिन राहत मिली है। डीजल में भी चार दिन बाद गुरुवार को 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई। इसके साथ ही पेट्रोल पुराने स्तर 69.93 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा। इसके विपरीत डीजल 63.78 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 75.63 रुपये और डीजल 66.87 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.19 रुपये और डीजल 65.70 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 72.65 रुपये और डीजल 67.47 रुपये है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top