शेयर बाजार का नया रिकार्ड

शेयर बाजार का नया रिकार्ड

मुंबई। सरकार के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन पैकेज से उत्साहित निवेशकों की ऑटो समूह के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकिंग जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल आज घरेलू शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 59 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 59160.47 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।

इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी लिवाली के बल पर 17600 अंक के स्तर को पार करते हुये 17621.65 अंक के स्तर को छुआ।

सेंसेक्स 159 अंकों की तेजी के साथ 58881.04 अंक पर खुला और शुरूआती कोराबार में ही 58700 अंक के निचले स्तर तक टूटा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर दोपहर के बाद 59 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 58178.61 अंक के अब तक रिकार्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अभी यह 434.41 अंकों की बढ़त के साथ 59157.61 अंक पर कारोबार कर रहा है।

एनएसई का निफ्टी 20 अंकाें की बढ़त के साथ 17539.20 अंक पर खुला। खुलते ही यह 17510.45 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 17621.65 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अभी यह 93.40 अंकों की बढ़त के साथ 17612.85 अंक पर कारोबार कर रहा है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top