सोने-चांदी के नये भाव

सोने-चांदी के नये भाव

मुंबई। विदेशों में पिछले सप्ताह पीली धातु पर बने दबाव से घरेलू स्तर पर भी इसमें गिरावट देखी गई जबकि चांदी में तेजी रही।

गत सप्ताह एसीएक्स वायदा बाजार में सोना 231 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत फिसलकर 50,073 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। सोना मिनी भी 313 रुपये की साप्ताहिक गिरावट के साथ 49,787 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पीली धातु में नरमी रही। सप्ताहांत पर सोना हाजिर 24.85 डॉलर लुढ़ककर 1,856.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 6.30 डॉलर टूटकर 1,882.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी हाजिर सप्ताह के दौरान 0.04 डॉलर मजबूत हुई और सप्ताहांत पर 25.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई।


घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चांदी 398 रुपये की साप्ताहिक गिरावट के साथ 67,509 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 386 रुपये फिसलकर 67,478 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।



Next Story
epmty
epmty
Top