दूध के दामों में आया उबाल- इस कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम

दूध के दामों में आया उबाल- इस कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम

नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रही जनता को कहीं से भी राहत मिलती हुई नहीं लग रही है। देश की नामी गिरामी दूध कंपनी अमूल ने दामों में उबाल लाते हुए कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने का एलान कर दिया है। जिसके चलते बढ़ाई गई दूध की कीमतें मंगलवार 1 मार्च से लागू हो जाएगी।

देश में पैकेट बंद दूध एवं अन्य दुग्ध वस्तुएं उपलब्ध कराने वाली देश की नामी-गिरामी और गुजरात की बडी कंपनी अमूल ने एक बार फिर से अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को कंपनी की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक देशभर के बाजार में अमूल ने अपने दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अमूल दूध की नई कीमतें मंगलवार यानी 1 मार्च से लागू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन एवं रूस के साथ चल रही जंग के बाद बाजार में खाद्य तेलों के दामों में भारी उछाल आया हुआ है। जिसके चलते लोगों को खाद्य तेल के बढ़ते दामों की वजह से भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। अब देश की नामी-गिरामी कंपनी अमूल ने अपने दूध की कीमतों में 2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर महंगाई से जूझ रही जनता की मुश्किलों में और अधिक इजाफा करने में अपना योगदान देने का काम किया है। अमूल की ओर से की गई दो रूपये प्रति लीटर की इस बढोतरी के बाद निश्चित ही देश की अन्य दूध कंपनिया भी अपने दूध की कीमतों में तकरीबर इतने रूपये लीटर का इजाफा करेंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top