200 से भी कम का प्लान चलेगा 150 दिन-रोज दो GB डाटा व कॉलिंग

200 से भी कम का प्लान चलेगा 150 दिन-रोज दो GB डाटा व कॉलिंग

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ, एयरटेल एवं वोडाफोन आइडिया समेत अन्य सभी ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जिससे लोगों की जेब पर इंटरनेट चलाने के साथ बात करने का बोझ भी बढ़ गया है। उधर राहत की बात यह है कि सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की ओर से अपने प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसके चलते लोगों के लिए बीएसएनल के पास कई ऐसे प्लान है जो निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों में अन्य किसी के पास नहीं है। ऐसा ही एक प्लान 200 से भी कम कीमत का है जो 150 दिन चलता है। बीएसएनएल का यह प्लान लंबी वैलिडिटी वाले लोगों की चाहत के अनुरूप एक बेहतरीन ऑप्शन है।

दरअसल 197 रुपए वाले प्लान में ग्राहक को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलने के साथ डाटा कॉलिंग और एस एम एस की सुविधा भी प्राप्त होती है। हालांकि यह बेनिफिट्स सिर्फ शुरुआती दिनों के लिए ही मिलेंगे, फिर भी महंगाई के चलते इस ऑफर का लाभ उठाने में कुछ नुकसान भी नहीं है। 197 रुपए वाले प्लान में ग्राहक को रोजाना 2जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है। महत्वपूर्ण यह है कि डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी स्पीड घटकर 40 केबीपीएस रह जाती है। इसमें ग्राहक को रोजाना 2जीबी डाटा और जिंग ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top