जानिए, पेट्रोल और डीजल के क्या है रेट
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों पर दबाव के बीच लगातार 63वें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क क्रमश: पांच और दस रूपये घटाये जाने की घोषणा चार नवंबर को किये जाने के बाद कीमतों में काफी कमी आयी थी और इसके बाद राज्य सरकार के वैट कम करने के फैसले के बाद दिल्ली में दो दिसंबर को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में आज लंदन ब्रेंट क्रूड 1.34 प्रतिशत टूटकर 79.72 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.30 प्रतिशत उतरकर 76.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
घरेलू बाजार में 63 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।