जानिए क्या रहे आज के सोना और चांदी के दाम
मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में जारी गिरावट के दबाव में बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 560 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2479 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। सोना हाजिर 26.29 डॉलर प्रति औंस टूटकर सप्ताहांत पर 1916.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 24.3 डॉलर प्रति औंस कमजोर होकर 1915 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.84 डॉलर प्रति औंस उतरकर 23.46 डॉलर प्रति औंस रही।
बीते सप्ताह विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी रहा। सप्ताहांत पर सोना 560 रुपये का गोता लगाकर 51762 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह सोना मिनी 482 रुपये की गिरावट लेकर 51835 रुपये प्रति दस ग्राम रही।
समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 2479 रुपये सस्ती होकर 64001 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साथ ही चांदी मिनी 1527 रुपये कमजोर होकर सप्ताहांत पर 65123 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
वार्ता