100 करोड़ के मामलों में खान माफिया गिरफ्तार

100 करोड़ के मामलों में खान माफिया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक खान माफिया को लगभग 100 करोड़ रुपये के चार आर्थिक भगोड़ा मामलों में गिरफ्तार किया है।

आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार जनवरी, 2014 में शकुंतला ने आरोपी प्रदीप पालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसने उसे राजस्थान में ग्रेनाइट खनन के अपने कारोबार में 20 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए प्रेरित किया और आश्वासन दिया कि वह उसे प्रति माह 50 लाख रुपये का भुगतान करेगा। इस आश्वासन पर शकुंतला निवेश के लिए राजी हो गयी लेकिन आरोपी ने अपना वादा पूरा नहीं किया।

जांच के दौरान एमओयू में आरोपी प्रदीप पालीवाल द्वारा गलत बयान दर्ज कराया गया। गत 20 अगस्त 2014 को प्रदीप पालीवाल ने शिकायतकर्ता से 20 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

आर्थिक अपराध शाखा सम्पति के दोहरे रखने के मामले की जांच कर रही है। यह प्राथमिकी संख्या 494/15 थाना करोल बाग दिल्ली की है।

सीबीआई, दिल्ली ने आईडीबीआई बैंक से जाली दस्तावेजों के आधार पर 24 करोड रुपये का ऋण प्राप्त करने के मामले और गुरुग्राम, हरियाणा के एक मामले में आरोपी लोगों की ओर से जाली दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति हासिल करने की जांच कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top