देश में महंगाई ने दिया एक और झटका- रसोई गैस के फिर बढ़े दाम
नई दिल्ली। देश में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका देते हुए गुरुवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई।
बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें देश के सभी बड़े शहरों में 1,000 रुपये से अधिक हो जाएंगी।
कीमतों में हुए इस संशोधन को आज से ही लागू कर दिया जाएगा।
14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब नयी दिल्ली में 1003.00 रुपये, कोलकाता में 1029.00 रुपये, मुंबई में 1002.50 रुपये और चेन्नई में 1018.50 रुपये होगी।
यह इस महीने दूसरी दफा है जब घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। इससे पहले 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे।
घरेलू सिलेंडर के साथ कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में भी पहले से इजाफा हुआ है। इनमें आठ रुपये तक की वृद्धि की गई है।
अब दिल्ली में एक 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 2,354 रुपये, कोलकाता में 2,454 रुपये, मुंबई में 2,306 रुपये और चेन्नई में 2,507 रुपये होगी।
यह कमर्शियल सिलेंडरों में किया गया तीसरा संशोधन है। इससे पहले, 7 मई को सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये तक की गिरावट की गई थी।
हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वार्ता