HDFC लाइफ ने एक्साइड लाइफ का अधिग्रहण किया
नई दिल्ली। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आज सभी सम्बंधित विनियामक स्वीकृतियों के प्राप्त होने के बाद एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा होने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह अधिग्रहण आज से प्रभावी हो गई है। इसके तहत एक्साइड लाइफ अब एचडीएफसी लाइफ की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के रूप में परिचालन करेगी। समझौते के अनुसार 726 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया गया और 685 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 8,70,22,222 शेयर एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आवंटित किये गए। अब एचडीएफसी लाइफ में एक्साइड इंडस्ट्रीज का 4.1 प्रतिशत हिस्सा है। एक्साइड लाइफ की एचडीएफसी लाइफ में विलय की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।
एक्साइड लाइफ का एजेंसी-आधारित वितरण मॉडल, दक्षिण भारत में मज़बूत उपस्थिति और टियर-2 एवं टियर-3 श्रेणी के स्थानों में अनुभव से एचडीएफसी लाइफ की शक्ति बढ़ेगी और इसे अपने बाज़ार का विस्तार करने और अपने मालिकाना वितरण को मज़बूत करने में मदद मिलेगी।
वार्ता