HDFC बैंक ने 4 लाख से अधिक कार्ड किए जारी

मुंबई। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद से अब तक 4 लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने की आज घोषणा की।
बैंक ने यहां जारी बयान में काह कि गत 21 सितंबर को ही चार लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी कर दिये गये थे। उसके बाद भी बैंक ने लगातार इस सेक्टर में आक्रामक तौर पर ग्रोथ को दर्ज किया है। बैंक क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में कई सारे मजबूत उत्पादों और साझेदारियों के साथ अपने क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को नए सिरे से मजबूत बना रहा है और और सह-निर्माण करने के लिए बैंक ने आक्रामक विकास पथ को चिह्नित किया है।बैंक ने 3 कार्ड री-लॉन्च करने की भी घोषणा की।
बैंक के मिलेनिया, मनीबैक प्लस और फ्रीडम कार्डों को कई नए फीचरों और लाभों को जोड़कर लाँच किया है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty