सीएम के निर्देश पर जीएसटी की छापेमारी- एक साथ 71 जिलों में जांच
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कर चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वाणिज्य कर विभाग की ओर से सूबे के 71 जनपदों में कारोबारियों के यहां ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की जा रही है। जिससे कर चोरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है ।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाणिज्य कर विभाग की 248 टीमें राज्य में कर की चोरी कर रहे कारोबारियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करने के लिए निकली है। सैकड़ों गाड़ियों में सवार होकर दफ्तर से बाहर निकली वाणिज्य कर विभाग की टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश के 71 जनपदों के भीतर कारोबारियों के घर, प्रतिष्ठानों, गोदामों एवं कारखानों पर छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया जा रहा है।
वाणिज्य कर विभाग की टीम के छापे से फिलहाल इटावा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर और रामपुर जनपद ही बाकी बचे रह गए हैं क्योंकि इन चारों ही जिलों में लोकसभा और विधानसभा के उप चुनाव का आज मतदान हो रहा है। 71 जनपदों में एक साथ वाणिज्य कर विभाग की 248 टीमों ने अपने-अपने जांच स्थल के डेस्टिनेशन पर पहुंचकर जांच-पड़ताल का काम शुरू कर दिया है।
दरअसल राज्य कर विभाग को लगातार मिल रहे इनपुट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अनेक व्यापारियों द्वारा बगैर बिल के माल की बिक्री कर काफी मात्रा में टैक्स की चोरी की जा रही थी। जिसके विरूद्ध राज्य कर विभाग द्वारा आज इस छापामार कार्रवाई के काम को अंजाम दिया जा रहा है। एक साथ छापा मार कार्रवाई से कर चोरों के भीतर अब भय का माहौल व्याप्त हो गया है।