मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड में उछाल

मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड में उछाल

इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी से भाव उछाल लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल महंगा बोला गया। तिलहनों में लिवाली सुस्त रही इससे भाव कम हुए। कपास्या खली सस्ती बिकी।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1380 से 1400 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1490 से 1500 रुपये होकर थमा। सोयाबीन रिफाइंड 1380 से 1385 रुपये पर खुलकर 1470 से 1475 रुपये बिका। पाम तेल 1420 से 1425 रुपये खुलकर 1485 से 1490 रुपये होकर पर बंद हुआ।

तिलहन जिन्सों में भाव ऊपर-नीचे हुए। सप्ताहांत सरसो सोयाबीन में मांग बताई गई। सरसों में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। कपास्या खली में नरमी बताई गई। कपास्या खली में 75 रुपये कम हुए।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top