शुभ रहा मुहूर्त कारोबार- शेयर बाजार ने भरी उड़ान
मुंबई। विक्रम संवत 2079 के शुभारंभ और दिवाली के अवसर पर आज मुहूर्त कारोबार में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 524.51 अंकों की तेजी लेकर 59731.66 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 154.45 अंक बढ़कर 17730.75 अंक पर रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 497 अंकों की तेजी लेकर 59804.02 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 60 हजारी होने को बेताब होते हुए 59994.25 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इस दौरान यह 59776.66 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 59307.15 अंक की तुलना में 524.51 अंक उछलकर 59831.66 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 160 अंकों की तेजी लेकर 17736.35 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 17777.40 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह पिछले सत्र के 17576.36 अंक की तुलना में 154.45 अंक बढ़कर 17730.75 अंक पर रहा।
बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे मिडकैप 0.50 प्रतिशत चढ़कर 24929.84 अंक पर और स्मॉल कैप 0.99 प्रतिशत बढ़कर 28848.42 अंक पर रहा। शेयर बाजार में कल बलि प्रतिपदा के अवसर पर अवकाश रहेगा। बुधवार को सामान्य कारोबार होगा।