सोना, चांदी में उछाल

इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी ग्राहकी से तेजी दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 1100 रुपये तथा चांदी 2100 रुपये उछलकर बिकी।
कारोबार की शुरुआत में सोना 49400 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 50500 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 65400 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 67500 रुपये बिकी।
कामकाज में सोना ऊंचे में 50600 नीचे में 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 67600 तथा नीचे 65300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। गुरुवार को विदेशी बाजार में सोना 1858 डॉलर तथा चांदी 2528 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty