सोना - चांदी की बढ़ी मांग तो दाम में आया उछाल - जानिये क्या है रेट
मुंबई । वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 249 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 175 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.08 प्रतिशत चढ़कर 1927.11 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.46 प्रतिशत की तेजी लेकर 1927.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, इस दौरान चांदी हाजिर 0.63 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24.28 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
इस दौरान देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 249 रुपये चढ़कर 51845 रुपये प्रति दस ग्राम पर सोना मिनी 209 रुपये चमककर 51642 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इस दौरान चांदी 175 रुपये उछलकर 66480 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 153 रुपये महंगी होकर 66684 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
Next Story
epmty
epmty