सोना चमका - चाँदी रही स्थिर

सोना चमका - चाँदी रही स्थिर

मुंबई। विदेशों में पीली धातु में रही तेजी से घरेलू स्तर पर भी मंगलवार को सोने की चमक बढ़ गई जबकि चाँदी लगभग स्थिर रही।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 112 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 47,573 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 93 रुपये की बढ़त के साथ 47,548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चाँदी आठ रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 67,129 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी जबकि चाँदी मिनी 54 रुपये टूट गई और 67,311 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 4.45 डॉलर महँगा होकर 1,802.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। वहीं, अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 1.30 डॉलर टूटकर 1,797.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top